मस्जिद में पांच लोग अदा कर सकेंगे नमाज, गाइडलाइन का हो पालन

संवाद सहयोगी मौदहा ईद उल फितर की नमाज कोविड महामारी के बीच कस्बे की एक दर्जन से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:52 PM (IST)
मस्जिद में पांच लोग अदा कर सकेंगे नमाज, गाइडलाइन का हो पालन
मस्जिद में पांच लोग अदा कर सकेंगे नमाज, गाइडलाइन का हो पालन

संवाद सहयोगी, मौदहा : ईद उल फितर की नमाज कोविड महामारी के बीच कस्बे की एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में अदा करने को कोतवाली परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए क्षेत्राधिकारी ने कस्बे के मुख्य मौलानों, पेश इमामों व आसपास के गांव के पेश इमामों के साथ मुतवल्ली व प्रधानों के नियमों का पालन करने को कहा। मस्जिदों व आसपास भीड़ एकत्र न होने व ईद की नमाज एक मस्जिद में पांच से अधिक नमाजियों द्वारा न पढें जाने की बात कही।

बैठक में क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। ईद की नमाज होने वाली हर मस्जिद में पुलिस रहेगी ताकि कोई पेश इमामों व मस्जिद के मुतवल्ली से जबर्दस्ती न कर सके। मुख्य रूप से शहर की बड़ी ईदगाह वह बड़ी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाफिज करामतुल्लाह, जामा मस्जिद चौधराना के पेश इमाम अता उर रहमान, रहमानिया जामा मस्जिद के सनाउल्लाह खान, माचा ईदगाह जामा मस्जिद के हाफिज मुनव्वर अली, कम्हरिया के सुजात उल्ला साहब व नारायच तथा पर्छा सहित कुछ गांवों के प्रधान बैठक में मौजूद रहे। बड़ी ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज ठीक 7:00 बजे कोविड-19 का पालन करते हुए 5 लोगों द्वारा पढ़ी जाएगी। इसके अलावा नगर की बारह मस्जिदों में परंपरागत तरीके से पढ़ी जाने वाली ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। जबकि इसके अलावा कुछ और ऐसी मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी जा सकती है। जहां जुमे की नमाज होती है। इस संबंध में जहां एक ओर प्रशासन ने सभी से गाइडलाइन पालन करने की अपील की है। वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने विश्वास दिलाया कि वह गाइडलाइन के पालन के साथ ही ईद की नमाज पढ़ेंगे।

chat bot
आपका साथी