वाहन चेकिग के दौरान काटे पांच चालान

प्रभारी द्वारा वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी बिना हेलमेट सवार बा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:19 PM (IST)
वाहन चेकिग के दौरान काटे पांच चालान
वाहन चेकिग के दौरान काटे पांच चालान

राठ : कस्बे के आंबेडकर चौराहे पर यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी बिना हेलमेट सवार बाइक चालकों के चालान किए। गुरुवार को यातायात प्रभारी उमेशचंद्र ने वाहन चेकिग अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि चेकिग के दौरान बिना हेलमेट में पांच बाइक चालकों के चालान किए गए हैं। वहीं बाइकों पर सवार तीन लोगों को रोककर उन्हे सख्त हिदायत दी है।

प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप

राठ : क्षेत्र के टोला गांव निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वह कस्बे के सीएचसी में अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गया था। आरोप लगाया कि वहां घूम रहे प्राइवेट कर्मचारी ने उनसे रुपये की मांग की। जिसकी उसने अधीक्षक से शिकायत की है।

पड़ोसी पर धमकाने का आरोप

कुरारा : क्षेत्र के बेरी गांव के मजरे इंदपुरी गांव निवासी मूलचंद निषाद ने दी तहरीर में बताया कि पड़ोसी युवकउसके साथ कुछ लोग आए और अभद्रता की थी। जिसकी शिकायत दो सितंबर को बेरी चौकी में की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पड़ोसी युवक ने बुधवार की रात घर में घुसकर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी है। संसू

सांड़ को पकड़वाने की मांग

कुरारा : झलोखर गांव निवासी बडकू, श्रीराम, सीटू तिवारी, मिलन प्रजापति, दयाशंकर द्विवेदी, गप्पू गुप्ता, पप्पू ने बताया कि गांव में सांड़ का आतंक बना है। यह लोगों को दौड़ाकर मारता है तथा छात्रों को निकलने में परेशानी होती है। यह कई ग्रामीणों को घायल कर चुका है। ग्रामीणों ने इसे गांव से हटाने की मांग की है। संसू

छात्र को सरेराह बेल्टों से पीटा

सरीला : कस्बे में कालेज से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहे हाईस्कूल के छात्र को कुछ युवाओं ने शल्लेश्वर मंदिर के पास रोककर बेल्टों से जमकर पिटाई की। इस बीच मौके पर मौजूद लोग तमाशाई बने रहे। युवा छात्र की पिटाई करने के बाद आराम से भाग गए। बता दें कि घटना स्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी भी है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। इस बाबत इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवाओं की पहचान कर ली गई है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी। संस

यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर बढ़ाये मतदाता

राठ : मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष दानिश खान ने बताया कि कस्बे के पठनऊ मोहल्ले में कैंप के दौरान 18 साल ही आयु पूरी कर चुके युवाओं को वोटर बनाने के साथ-साथ वोटर लिस्ट में संशोधन किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को सपा की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर दीपक राजपूत, शेख आ•ाद, शेख इस्लाम, साहिल, कमरूद्दीन कादरी, फईम बेग मौजूद रहे। संस

chat bot
आपका साथी