पुलिस को देख की फायरिंग, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता हमीरपुर पुलिस मुठभेड़ के दौरान कई दिनों से फरार चल रहा 25 हजार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:11 PM (IST)
पुलिस को देख की फायरिंग, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
पुलिस को देख की फायरिंग, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पुलिस मुठभेड़ के दौरान कई दिनों से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी मुस्करा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने घटना की जानकारी दी और आरोपित को जेल भेजा गया। एसपी ने शातिर को गिरफ्तार करने वाली टीम को बधाई दी।

बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी कमलेश कुमार ने बताया कि मुस्करा थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा मनोज कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी कबूतरा डेरा के गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मंगलवार की रात आरोपित के होने की सूचना पर मुस्करा पुलिस बिलगांव जाने वाली सड़क के पास बनीं नहर पुलिया के पास दबिश दी। जिस पर आरोपित मनोज कुमार के द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए उसे घेरकर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने जान से मारने का प्रयास करने तथा अवैध असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया। आरोपित के खिलाफ करीब आठ मुकदमे और भी दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुस्करा उमापति मिश्रा, एसआइ सतीश कुमार शुक्ल, कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय, अमर बहादुर, पंकज मौर्या, शिवकुमार तिवारी, पिकी देवी शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी