हंगामे के बाद मारपीट, दो घायल

मौदहा गांव निवासी बब्बू ने सिसोलर पुलिस को बताया कि मेरे नाती का बराहों का कार्यक्रम चल र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:07 PM (IST)
हंगामे के बाद मारपीट, दो घायल
हंगामे के बाद मारपीट, दो घायल

मौदहा : गांव निवासी बब्बू ने सिसोलर पुलिस को बताया कि मेरे नाती का बराहों का कार्यक्रम चल रहा था। तभी गांव का बैजू वहां आ गया और नशे में हंगामा करने लगा। मना करने पर पुत्र सुदीन, शंकर, मर्दन, रमाकांत व इन्हीं से संबंधित पप्पू, बल्दू व सोने ने मिलकर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सिसोलर थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराकर जांच की जा रही है। संस

उर्स शुरू, समापन कल

मौदहा : हुसैनगंज स्थित हजरत मु़ख्तार मियां निजामी का चार दिवसीय उर्स शुक्रवार रात ईद मिलादुन्नबी के साथ शुरू हो गया। उर्स के दूसरे दिन शनिवार को तीन स्थानों से चादर कव्वाल पार्टी के साथ निकाली गई। इसी के साथ लंगर शुरू हुआ। यह 18 अक्टूबर को नातिया मुशायरे के साथ उर्स का समापन होगा। संस

दोस्तों में विवाद, चली गोली

सरीला : रिगवारा खुर्द गांव निवासी दो दोस्तों में किसी बात को लेकर गुरुवार रात विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद सुबह शुक्रवार को पुन: हुए झगड़े के दौरान गोली चल गई। इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि आपस में झगड़ा हुआ है। गोली नहीं चली है। किसी भी पक्ष ने तहरीर भी नहीं दी है। संस विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है आरएसएस

भरुआ सुमेरपुर : एक गेस्ट हाऊस में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में आरएसएस के जिला संघ चालक शारदादीन यादव ने कहा कि संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है जो व्यक्ति निर्माण के कार्य में लगा हुआ है। विश्व के 33 देशों में अलग अलग नामों से यह हिदू संगठन का कार्य कर रहे हैं। शस्त्र पूजन भी किया गया। अध्यक्षता डॉक्टर सुरेंद्र तोमर, कैलाश द्विवेदी, ओमेश सिंह, अत्रि शर्मा, भार्गव मिश्र, रिपुदमन सिंह भदौरिया, गुरुप्रताप सिंह, विवेक कुमार, सुरेश शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह,मनोज पालीवाल, उमेश शिवहरे, अनीस कुमार मौजूद रहे। संस

chat bot
आपका साथी