फाइटर्स ग्रुप ने एलवन हॉस्पिटल को सौंपी किट

संस भरुआ सुमेरपुर कस्बे के आधा सैकड़ा से ज्यादा युवा कोविड फाइटर्स ग्रुप का गठन करके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:54 PM (IST)
फाइटर्स ग्रुप ने एलवन हॉस्पिटल को सौंपी किट
फाइटर्स ग्रुप ने एलवन हॉस्पिटल को सौंपी किट

संस, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के आधा सैकड़ा से ज्यादा युवा कोविड फाइटर्स ग्रुप का गठन करके कोविड मरीजों की मदद में जुटे हैं। इसके लिए उन्होंने दान में प्राप्त धनराशि से कोविड से बचाव के लिए दवा, आक्सीजन आदि के इंतजाम भी कर रहे हैं। मंगलवार को कोरोना फाइटर्स ग्रुप के सदस्यों ने कस्बे के एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सामान की 56 किट तैयार करके कोविड हास्पिटल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेशचंद्रा को सौंपी है। किट में मंजन, साबुन, ब्रश, तौलिया व अन्य सामान दिया गया है। कोविड हास्पिटल में भर्ती मरीजों की मांग पर फाइटर्स ग्रुप ने बुधवार की सुबह से गर्म दूध दोनों टाइम आपूर्ति कराने का निर्णय लिया है। यह जानकारी फाइटर्स ग्रुप के सदस्य सिद्धार्थ सिंह, प्रियांक सैनी, स्वनेश सोनी, विकल्प श्रीवास्तव, करण साहू ने दी है।

chat bot
आपका साथी