सुबह आई खाद, दोपहर में ही खत्म

संस भरुआ सुमेरपुर रबी फसलों की बोवाई का समय नजदीक आता देखकर किसान डीएपी खाद पाने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:16 PM (IST)
सुबह आई खाद, दोपहर में ही खत्म
सुबह आई खाद, दोपहर में ही खत्म

संस, भरुआ सुमेरपुर : रबी फसलों की बोवाई का समय नजदीक आता देखकर किसान डीएपी खाद पाने के लिए मारा मारा है। सहकारी समितियों से खाद नदारद होने से किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। क्षेत्रीय सहकारी समिति में शुक्रवार को खाद आते ही किसान खाद लेने के लिए टूट पड़े। चंद दिनों बाद रबी की फसलों की बोआई शुरू होने वाली है। किसानों को डीएपी के साथ-साथ यूरिया खाद की दरकार है लेकिन यह सहकारी समितियों से नदारद है। पीसीएफ के कर्मियों का दावा है कि शुक्रवार देर शाम तक सभी समितियों में खाद पहुंच जाएगी और शनिवार सुबह से किसानों को खतौनी के आधार पर खाद का वितरण किया जाएगा। उधर कस्बे के क्षेत्रीय सहकारी समिति में शुक्रवार सुबह डीएपी खाद उपलब्ध हुई। खाद आते ही किसानों का मजमा लग गया। शाम होने से पूर्व खाद खत्म भी हो गई। क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव योगेंद्र सिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के सचिव शुभम त्रिपाठी, पीसीएफ किसान सेवा केंद्र के प्रभारी शिव सिंह ने बताया कि देर शाम तक डीएपी खाद मुहैया हो जाएगी। शनिवार को सुबह किसानों को खतौनी के आधार पर वितरण शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी