लॉकडाउन के डर से अप्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू

जागरण संवाददाता हमीरपुर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहीं लॉकडाउन न हो जाए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:57 PM (IST)
लॉकडाउन के डर से अप्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू
लॉकडाउन के डर से अप्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहीं लॉकडाउन न हो जाए, इस डर से अप्रवासी मजदूरों के आने का क्रम अब शुरू हो गया है। लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मजदूरों का कहना है कि पता नहीं अचानक से लॉकडाउन लग जाए और उन्हें फिर से कोसो पैदल चलना पड़े। इस डर से प्रवासी मजदूर समय पर अपने घर वापसी करते दिखाई दे रहे हैं।

बढ़ते कोरोना को देखते हुए कई स्थानों में नाइट क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर की जा रही सख्ती के बाद से एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों में अफरा तफरी मच गई है और वह समय रहते अपने गांव घर आते दिखाई दे रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के आने से रोडवेज बसें व प्राइवेट बसें भरी नजर आ रही हैं। मास्क लगाने को किया अनाउंसमेंट

सरकारी बसों में यात्रा करने वाले हर यात्री को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है। ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। बसों के चालक व परिचालकों के साथ साथ डिपो परिसर से भी यात्रियों को मास्क लगाने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी