बाइक व बोलेरो की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

जागरण संवाददाता हमीरपुर थानाक्षेत्र जलालपुर के ममना गांव के पास बीती रात तेज रफ्तार बोले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:26 PM (IST)
बाइक व बोलेरो की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र गंभीर
बाइक व बोलेरो की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : थानाक्षेत्र जलालपुर के ममना गांव के पास बीती रात तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिसमें पिता की मौत हो गई। पुत्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।

थानाक्षेत्र जलालपुर के छक्की का डेरा बंगरा गांव निवासी 35 वर्षीय बृजेंद्र पुत्र चुनुवा अपने 15 वर्षीय पुत्र महेंद्र का इलाज कराने के लिए शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक से ममना गांव में प्राइवेट चिकित्सक के यहां गए थे। इलाज कराने के बाद दोनों वापस गांव आ रहे थे। ममना गांव के आगे निकले तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने पिता बृजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुत्र को भर्ती किया गया। बृजेंद्र खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। मृतक के दो पुत्र हैं।

तेज रफ्तार डंपर ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, महिला की मौत : नेशनल हाईवे पर नवीन गल्ला मंडी के समीप तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे जा रही बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। बैलगाड़ी चकनाचूर हो गई और उसमें सवार महिला की ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गई। बैलगाड़ी में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए।

सदर कोतवाली क्षेत्र के टिकरौली गांव निवासी 55 वर्षीय रामकिशुन प्रजापति अपने 28 वर्षीय पुत्र राम प्रकाश प्रजापति के साथ बैलगाड़ी में 50 वर्षीय बहन राजकुंवर को बैठाकर उसे उसकी ससुराल भेजने जा रहा था। नवीन गल्ला मंडी के समीप हमीरपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। बैलगाड़ी चकनाचूर हो गई और उसमें सवार महिला राजकुंवर डंपर के नीचे आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। रामप्रकाश का पैर फ्रेक्चर हुआ है। रामकिशुन को हाथ पैरों में चोटें लगी है। बैलगाड़ी के दोनों बैल सुरक्षित हैं। चालक घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी सहित कबरई की ओर भाग निकला। सूचना पाकर थाने की एसआइ संगीता यादव, फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र पीआरवी टीम के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतका अपने मायके टिकरौली से अपनी ससुराल पारारैपुरा जाने के लिए भाई एवं भतीजे के साथ निकली थी। सूचना टिकरौली के साथ पारारैपुरा भेजी गई। सूचना मिलते ही दोनों जगहों में स्वजन में कोहराम मच गया। मृतका के पति बउवा प्रजापति एवं उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वह अपने पीछे दो पुत्र एवं तीन पुत्रियों को छोड़ गई है।

chat bot
आपका साथी