क्रेडिट कार्ड के लिए किसान परेशान

संसू कुरारा कस्बे के इंडियन बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड न बनने से क्षेत्र के किसान पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:07 PM (IST)
क्रेडिट कार्ड के लिए किसान परेशान
क्रेडिट कार्ड के लिए किसान परेशान

संसू, कुरारा : कस्बे के इंडियन बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड न बनने से क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे हैं। वही बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते किसानों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे है। जिस कारण किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बैंक के कार्य क्षेत्र में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के रिठारी, डामर, भैंसा पाली, कुतुबपुर, खरौंज, बम्हनपुर, कुबपुर खोड़, सरसई आदि गांव आते है। क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार, भौली रोड कुरारा निवासी राजू, कुतुबपुर निवासी महिला सरमन व खरौंज गांव के बलराम सिंह, डामर गांव के लीलाधर व राजू प्रसाद आदि ने बताया कि केसीसी जारी किए गए थे। लेकिन नए सिरे से नही बन पा रहे है। वहीं सरकार की महत्वपूर्ण योजना भैंसपालन व बकरी पालन की योजना बैंक के द्वारा कोई सहयोग न किये जाने से धड़ाम हो गयी। वही कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण लेकर आने वाले युवाओं को भी उनको रोजगार करने के लिए लोन नहीं मिला पा रहा है। शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक अनुभव राज ने कहा कि बैंक में सभी कार्य किये जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी