किसान फसलोत्पादन के साथ बागबानी भी करें

जागरण संवाददाता हमीरपुर नगर पालिका की ओर से मुख्यालय के चौरा देवी मंदिर के पास स्वनिि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 06:29 PM (IST)
किसान फसलोत्पादन के साथ बागबानी भी करें
किसान फसलोत्पादन के साथ बागबानी भी करें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नगर पालिका की ओर से मुख्यालय के चौरा देवी मंदिर के पास स्वनिधि दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया। जिसका गुरुवार की देरशाम सदर क्षेत्र से विधायक युवराज सिंह व चेयरमैन कुलदीप निषाद ने शुभारंभ किया। वहीं शुक्रवार को यहां पर सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला प्रदर्शनी, फल शाक-भाजी शो एवं किसान रवि गोष्ठी का आयोजन हुआ।

गुरुवार की देर शाम शुभारंभ के बाद विधायक समेत अन्य लोगों ने मेले में लगे स्टालों का अवलोकन कर कार्यक्रम को संबोधित किया था। शुक्रवार को आयोजित रवि गोष्ठी में जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि किसान फसलोत्पादन के साथ-साथ बागबानी भी अवश्य करें। जिससे उनको फसलों के अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने फार्म मशीनी बैंक योजनान्तर्गत लाभार्थी समूह अवंतीबाई फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी राठ को ट्रैक्टर की चाभी वितरण की। मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि जनपद में खाद एवं बीज की कोई कमी नहीं है। जनपद में 9521 मीट्रिक टन डीएपी की उपलब्धता कराई जा चुकी है। मेले में मंच का संचालन डा. जीके द्विवेदी मंच का संचालन किया गया।

chat bot
आपका साथी