खराब फसल लेकर समाधान दिवस पहुंचे किसान

संस राठ बारिश में फसल खराब होने पर प्रशासन को जानकारी देने के लिए किसान फसल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:44 PM (IST)
खराब फसल लेकर समाधान दिवस पहुंचे किसान
खराब फसल लेकर समाधान दिवस पहुंचे किसान

संस, राठ : बारिश में फसल खराब होने पर प्रशासन को जानकारी देने के लिए किसान फसल लेकर समाधान दिवस पर पहुंच गए। यहां एसडीएम को भाकियू के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से उड़द, मूंग, तिल व मूंगफली सहित 90 फीसद फसल नष्ट हो गई। फसलें खराब होने पर किसान तबाह होने के कगार पर है। बताया कि किसान कर्ज से पहले ही परेशान था और अब प्रकृति भी किसान का साथ नहीं दे रही है। किसानों ने एसडीएम से शासन द्वारा मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। वहीं एसडीएम ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जांच कराकर मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान चिकासी नीशू राजपूत, रामप्रकाश, जगदीश सिंह, दिनेश सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी