खाद न मिलने पर किसानों ने दो जगह लगाया जाम

जासं हमीरपुर खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने मौदहा क्रय विक्रय समिति और पीसीएफ केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:14 PM (IST)
खाद न मिलने पर किसानों ने दो जगह लगाया जाम
खाद न मिलने पर किसानों ने दो जगह लगाया जाम

जासं, हमीरपुर : खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने मौदहा क्रय विक्रय समिति और पीसीएफ केंद्र में जाम लगा दिया। वहीं राठ कस्बा स्थित क्रय विक्रय समिति में खाद न मिलने पर सैकड़ों किसानों ने जमकर हंगामा काटा। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया।

बारिश होने से किसान दलहनी व तिलहनी फसलों के साथ गेहूं की बोआई करने की भी तैयारी में जुटा है। जिससे अक्टूबर माह में डीएपी की मांग अधिक बढ़ गई है। जिसे सहकारिता विभाग द्वारा समितियों को उपलब्ध कराई जाने वाली खाद किसानों को नाकाफी साबित हो रही है। मौदहा कस्बा स्थित क्रय विक्रय समिति व पीसीएस केंद्र समेत अन्य समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति न होने से क्षेत्रीय किसानों के सामने खाद की किल्लत उत्पन्न हो गई है। खाद न मिलने से परेशान किसानों ने शनिवार को राजमार्ग पर जाम लगा हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझा किसी तरह राजमार्ग से हटने को राजी किया। एक घंटे तक लगे जाम से कानपुर-सागर राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। हालांकि शनिवार को पीसीएफ केंद्र में एक हजार व क्रय विक्रय केंद्र में छह सौ बोरी डीएपी किसानों को पुलिस की मौजूदगी में वितरित कराई गई। वहीं सिलौली गांव के किसान शिवकरण व राधेश्याम ने बताया कि वह सुबह से आकर लाइन में लग गए थे। लेकिन उनका नंबर आते-आते खाद वितरण करने वाली खिड़की बंद हो गई। पीसीएफ केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुशवाहा ने जल्द खाद आने की बात कही है। इसी तरह राठ में रामलीला मैदान स्थित क्रय विक्रय समिति में खाद न मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान किसानों को लाइन में लगा रहे पुलिस कर्मियों की भी किसानों से तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने किसानों को समझा बुझाकर लाइन में खड़े होकर खाद लेने को कहा। तहसीलदार के जाने के बाद शाम को राठ-पनवाड़ी मार्ग पर किसानों ने सड़क पर लेटकर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच आधे घंटे तक लगे जाम को खुलवाया। क्रय विक्रय केंद्र प्रभारी मनमोहन यादव ने बताया कि दो दिन पहले एक हजार खाद की बोरी आईं थी। जो शुक्रवार को 500 बोरी बांट दी गई है और शेष शनिवार को बांटी गई। बताया कि खाद आने पर सभी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह भरुआ सुमेरपुर, सरीला व कुरारा कस्बा स्थित केंद्रों में भी खाद की कमी से किसान निराश दिखे। एक हजार एमटी कृभकों की डीएपी उरई से और 500 एमटी मोजैक की डीएपी कानपुर से मंगाई गई है, जो रविवार को जिले में पहुंचेगी। इसके अलावा एक रैक 3-4 दिन में जिले के लिए मंगाई गई है।

- डा. सरस तिवारी, उप कृषि निदेशक

chat bot
आपका साथी