खाद आते ही समितियों पर उमड़े किसान

संस मौदहा एक सप्ताह से किसान अपनी फसलों के लिए यूरिया खाद को भटकता रहा है। कृषक योग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:22 PM (IST)
खाद आते ही समितियों पर उमड़े किसान
खाद आते ही समितियों पर उमड़े किसान

संस, मौदहा : एक सप्ताह से किसान अपनी फसलों के लिए यूरिया खाद को भटकता रहा है। कृषक योगेंद्र सिंह गुरदहा ने बताया कि वह अपनी फसल में सिचाई के बाद यूरिया का छिड़काव करना है। खाद न होने से उसकी फसल सूख रही है और रविवार सुबह से ही लाइन में लगे रहने के बावजूद भी सिर्फ दो बोरी खाद ही मिल सकी। गांव की ब्रजरानी ने बताया कि जितनी खाद की आवश्यकता थी उतनी खाद ही नहीं मिली। अब फिर भटकना पड़ेगा। इसी तरह ग्राम परछा के किसान मानसिंह, बिगहना के अरिमर्दन आदि ने भी खाद की किल्लत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें रविवार को खाद वितरण की जानकारी मिलते ही लाइन पर आकर खड़े हो गए। इसके बाद भी उन्हें शाम 4:00 बजे तक खाद नहीं मिल सकी। सहकारिता के सहायक विकास खंड अधिकारी बृजमोहन पटेल ने बताया कि खाद की कोई कमी नहीं है। क्रय विक्रय समिति में 500 बोरी व सिसोलर में 400 बोरी खाद शनिवार रात आ गई थी तथा अन्य स्थानों पर भी खाद उपलब्ध है। जिन स्थानों पर खाद रविवार को उपलब्ध नहीं हो सकी वहां सोमवार तक खाद अवश्य आ जाएगी और खाद की कमी नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी