खरीद न होने पर किसानों ने किया हंगामा, तहसीलदार ने शुरू कराई खरीद

संवाद सहयोगी मौदहा कस्बे के गेहूं खरीद केंद्रों में खरीद शुरू होने से यहां डेरा डाले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:13 PM (IST)
खरीद न होने पर किसानों ने किया हंगामा, तहसीलदार ने शुरू कराई खरीद
खरीद न होने पर किसानों ने किया हंगामा, तहसीलदार ने शुरू कराई खरीद

संवाद सहयोगी, मौदहा : कस्बे के गेहूं खरीद केंद्रों में खरीद शुरू होने से यहां डेरा डाले किसानों ने राहत की सांस ली है। लेकिन क्रय विक्रय समिति के केंद्र प्रभारी द्वारा नियमानुसार खरीद न करने पर किसानों ने हंगामा काट गेहूं की तौल बंद करा दी। बाद में तहसीलदार ने मौके पर पहुंच आक्रोशित किसानों को समझा बुझा केंद्र प्रभारी से चस्पा सूची के अनुसार ही किसानों का गेहूं खरीदने के निर्देश दिए। बारदाना की कमी के चलते गुरुवार को किसी भी केंद्र में किसानों के गेहूं की खरीद न होने से किसान परेशान रहे।

प्रशासन ने नगर समेत क्षेत्रीय किसानों का गेहूं खरीदने के लिए नगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति में हॉट शाखा, क्रय विक्रय व पीसीएफ के खरीद केंद्र अप्रैल माह में खोल किसानों का गेहूं खरीदना शुरू कर दिया था। लेकिन तमाम खामियों के चलते इन सभी केंद्रों में अधिकांशत: गेहूं की खरीद बाधित रही। गेहूं की खरीद न होने से गेहूं बेचने वाले किसानों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहा। जिससे गेहूं खरीद की तय अवधि समाप्त होने जाने के बावजूद भी सैकड़ों किसान अपना गेहूं बेचने से वंचित रह गए। किसानों की इस समस्या को देखते हुए गेहूं खरीद की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई। लेकिन उसमें भी बारदाना की कमी के चलते गुरुवार को खरीद बाधित रही। शुक्रवार को क्रय विक्रय समिति के केंद्र प्रभारी द्वारा केंद्र में चस्पा सूची के अनुसार गेहूं न खरीदने पर वहां मौजूद किसानों ने हंगामा काट गेहूं की तौल बंद करा दी। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने मौके पर पहुंच आक्रोशित किसानों को समझा बुझा केंद्र प्रभारी से केंद्र में चस्पा सूची के अनुसार ही किसानों का गेहूं खरीदने के निर्देश दिए। फिलहाल अभी तक हॉट शाखा ने 421 किसानों से 22563 क्विंटल गेहूं खरीदा जिसमें उनके 18000 क्विंटल गेहूं की उठान हो चुकी है। वही पीसीएफ केंद्र में 325 किसानों से 15700 क्विटल गेहूं खरीदा गया। जिसमें 15300 क्विंटल की उठान हो चुकी है। इसी प्रकार क्रय विक्रय ने 224 किसानों से 10428 क्विंटल गेहूं खरीदा है और यहां 9696 क्विंटल गेहूं की उठान हो चुकी है। कुल मिलाकर सभी केंद्रों से 970 किसानों से 48691 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। इसके बावजूद भी सैकड़ों किसान अभी खरीद केंद्रों में अपना गेहूं बेचने का नंबर लगाए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी