जन सुविधा केंद्रों से किसान करा सकते हैं फसल बीमा

जागरण संवाददाता हमीरपुर रबी अभियान को लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:49 PM (IST)
जन सुविधा केंद्रों से किसान करा सकते हैं फसल बीमा
जन सुविधा केंद्रों से किसान करा सकते हैं फसल बीमा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : रबी अभियान को लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। गैर ऋणी किसान जन सुविधा केंद्रों से भी फसल बीमा करा सकते हैं। ताकि प्राकृतिक आपदाओं ओलावृष्टि, भूस्खलन व बिजली गिरने आदि से फसलों को होने वाले नुकसान की किसानों को क्षतिपूर्ति मिल सके।

जिला कृषि अधिकारी डॉ. सरस तिवारी ने बताया कि रबी सीजन की सभी प्रमुख फसलें जैसे गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित किया गया है। जो ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा नहीं कराना चाहते हैं, वह 24 दिसंबर तक संबंधित बैंकों को लिखित रूप से आधार कार्ड सहित अवगत कराएं। अन्यथा में बैंक द्वारा प्रीमियम काट लिया जाएगा। गैर ऋणी कृषक बीमा करवाने को आधार कार्ड, बचत खाता की पासबुक की फोटो कॉपी, खतौनी की नकल व मोबाइल नंबर के साथ स्वघोषित बोआई प्रमाण पत्र के साथ जन सुविधा केन्द्र व प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल (पीएमएफबीवाई. जीओवीइन) पर भी अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। तीन वर्ष के लिए नामित हुई बीमा कंपनी

वर्ष 2020-21, 21-22 व 22-23 के लिए जिले में शासन द्वारा यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नामित की गई है। प्रभावित फसलों का राजस्व, कृषि, बीमा कंपनी द्वारा रैंडम सर्वेक्षण कर फसल क्षति के प्रतिशत का निर्धारण किया जाएगा। इसके आधार पर बीमा कंपनी द्वारा किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी। फसलवार देय प्रीमियम

फसल प्रीमियम प्रति हेक्टेयर (रुपये में)

गेहूं 873 जौ 632 चना 627 मटर 934 मसूर 562 सरसों 609 अलसी 382

chat bot
आपका साथी