किसानों ने लगाया सब्जी उजाड़ने का आरोप

संस सरीला चिकासी थाने के किसानों ने गुरुवार को तहसीलदार को ज्ञापन देकर खनन माफिया पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:51 PM (IST)
किसानों ने लगाया सब्जी उजाड़ने का आरोप
किसानों ने लगाया सब्जी उजाड़ने का आरोप

संस, सरीला : चिकासी थाने के किसानों ने गुरुवार को तहसीलदार को ज्ञापन देकर खनन माफिया पर सब्जी की बारियां उजाड़ने का आरोप लगाया है। चिकासी गांव निवासी श्रीकिशन, प्रदीप, श्रीचंद, शिवकुमार, श्रीराम, चतुर किसानों ने गुरुवार को तहसीलदार श्यामनारायण शुक्ल को ज्ञापन दिया है। किसानों ने बताया कि वह नदी के किनारे सब्जी की फसलें उगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस वर्ष कद्दू, लौकी, करेला, तोरई आदि की फसल बोई थीं। मगर खनन माफिया ने मशीन से फसलों को नष्ट कर दिया है। जिससे उनका भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने खनन माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। तहसीलदार श्यामनारायण शुक्ल ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। संस

chat bot
आपका साथी