किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दी आत्मदाह की चेतावनी

जागरण संवाददाता हमीरपुर विकासखंड मौदहा के गुढ़ा गांव निवासी किसान ने मुख्यमंत्री को प्रा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 07:05 PM (IST)
किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दी आत्मदाह की चेतावनी
किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दी आत्मदाह की चेतावनी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विकासखंड मौदहा के गुढ़ा गांव निवासी किसान ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में दी गई जमीन का मुआवजा अभी तक न दिए जाने पर इसकी मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि उसे मुआवजा नहीं दिया गया तो आत्मदाह कर लेगा। जिसका जिम्मेदार शासन व प्रशासन होगा।

मौदहा के गुढ़ा गांव निवासी देवेंद्र नाथ द्विवेदी ने मुख्यमंत्री समेत मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसडीएम मौदहा को भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए उसकी जमीन ले ली गई है। लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं किया गया है। कई बार इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई सुध नहीं ली गई। किसान ने बताया कि उसकी भूमि में उसके द्वारा नलकूप भी लगवाया गया है। जिसमें एक पक्का मकान है। बताया कि लक्षित भूमि से ज्यादा भूमि चिह्नित कर ली गई है। किसान ने मांग करते हुए कहा है कि जमीन की नाप कराने के बाद उसका मुआवजा दिया जाए अन्यथा वह आत्मदाह करने को मजबूर होगा।

chat bot
आपका साथी