फसल खराब होने के सदमे में किसान ने लगाई फांसी, मौत

बीमारी से परेशान युवक ने लगाई तालाब किनारे पेड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:11 AM (IST)
फसल खराब होने के सदमे में किसान ने लगाई फांसी, मौत
फसल खराब होने के सदमे में किसान ने लगाई फांसी, मौत

संवाद सहयोगी, राठ/गोहांड : बीते दिनों हुई बारिश से फसल चौपट होने के चलते परेशान किसान ने खेत में लगे एक पेड़ पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने शव लटका देखा तो स्वजनों को सूचना दी।

गोहांड कस्बा निवासी 45 वर्षीय तुलाराम पुत्र हरीदास लोधी की पत्नी सुदामा के नाम करीब दो एकड़ जमीन है। जिसमें तुलाराम खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। किसान ने इस साल मटर व गेहूं की फसल बोई थी। कुछ दिन पहले हुई बारिश से पूरी फसल पानी में डूबने के कारण पीली पड़कर नष्ट हो गई। जिससे किसान को सदमा बैठ गया। रविवार शाम नुकसान से परेशान होकर किसान ने खेत में लगे आम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से फांसी लगा ली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रात करीब नौ बजे किसान जब घर नहीं पहुंचा। तो स्वजनों ने तलाश शुरू कर दी। मृतक के चचेरे भाई चंद्रभान ने बताया कि उसके भाई की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। फसल खराब होने के कारण वह और भी परेशान हो गया था। बताया कि पिछले साल उसने अपनी पुत्री पिकी की शादी की थी। जिससे उसके ऊपर साहूकारों का कर्ज भी हो गया था। थानाध्यक्ष जरिया ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है। एसडीएम सरीला जुबेर बेग ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी मिली है। वह तहसीलदार से इसकी जांच कराएंगे।

chat bot
आपका साथी