संदिग्ध हालात में किसान की शराब ठेके में मौत

संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर कस्बे में उद्योग नगरी के देसी शराब ठेके पर बुधवार रात वृद्ध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:26 PM (IST)
संदिग्ध हालात में किसान की शराब ठेके में मौत
संदिग्ध हालात में किसान की शराब ठेके में मौत

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे में उद्योग नगरी के देसी शराब ठेके पर बुधवार रात वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक गांव के निवासी युवक की जमानत के लिए मुख्यालय गए थे। शाम होने पर सेल्समैन के पास रुक गए थे।

थाना क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा निवासी 65 वर्षीय रघुराज सिंह गांव के निवासी अवनीश सिंह के भाई की जमानत लेने बुधवार को मुख्यालय गए थे। जमानत न होने पर रघुराज सिंह शाम को कस्बे के उद्योग नगरी में संचालित देसी शराब ठेके पर ठहर गए। इस ठेके पर अवनीश सिंह बतौर सेल्समैन कार्य करते हैं। गुरुवार सुबह 5 बजे जब सेल्समैन ने रघुराज सिंह को उठाने का प्रयास किया तो यह मृत था। इसकी सूचना अवनीश सिंह ने गांव भेजी। घटना की सूचना पाकर गांव से मृतक के पुत्र कुलदीप सिंह, समरजीत सिंह, मान सिंह, निवर्तमान प्रधान सौरभ सिंह, राम किशोर सिंह सहित अन्य स्वजन के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे और जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। मृतक के स्वजन ने तहरीर भी नहीं दी है। स्वजन और निवर्तमान प्रधान सौरभ सिंह ने बताया कि किसान अस्थमा रोगी थे। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी