ठंड लगने से खेत में किसान ने दम तोड़ा

कैप्सन. मृतक किसान मोहन का फाइल फोटो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 11:25 PM (IST)
ठंड लगने से खेत में किसान ने दम तोड़ा
ठंड लगने से खेत में किसान ने दम तोड़ा

संवाद सहयोगी, राठ : कोतवाली के चिल्ली गांव में खेत में शौच करने के दौरान किसान ठंड के चलते गिर गया। आसपास मौजूद किसानों ने जब पड़ा देखा तो उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे उरई रेफर कर दिया। रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया।

चिल्ली निवासी किसान 70 वर्षीय मोहन पुत्र सिद्धा के पास करीब पांच बीघा जमीन थी। जिस पर वह खेती कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। किसान ने इस साल अपने खेत में गन्ना और प्याज की फसल लगाई थी। गुरुवार की सुबह किसान मोहन गन्ने की पेराई करने के लिए करीब पांच बजे खेत पहुंचा। मोहन के भतीजे परमेश्वरी दयाल ने बताया कि उसके चाचा के खेत में पहुंचने पर वह खेत में शौंच क्रिया करने लगे। इसी दौरान वह वहीं पर गिर गए। आसपास मौजूद किसानों ने देखा तो वृद्ध किसान को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से मेडिकल कालेज उरई ले जाते समय रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया। चचेरे भाई ने बताया कि उसके चाचा को ठंड लग गई थी। जिससे वह अचेत होकर गिर गए। किसान की मौत पर उसकी पत्नी सुखदेवी और घरवाले बिलख रहे थे।

chat bot
आपका साथी