बंटवारे को लेकर देवर-देवरानी पर लगाया पति के अपहरण का झूठा आरोप

संसू बिवार बांधुर रोड पर एक कार में बैठी महिला ने देवर देवरानी व चार अन्य लोगों पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:27 PM (IST)
बंटवारे को लेकर देवर-देवरानी पर लगाया पति के अपहरण का झूठा आरोप
बंटवारे को लेकर देवर-देवरानी पर लगाया पति के अपहरण का झूठा आरोप

संसू, बिवार : बांधुर रोड पर एक कार में बैठी महिला ने देवर, देवरानी व चार अन्य लोगों पर पति के अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने इसकी जांच की तो सभी आरोप झूठे पाए गए।

थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम बांधुर क्षेत्र में निकले उपनिरीक्षक शिवम पांडेय, कांस्टेबल अतुल को रोड पर एक कार खड़ी मिली। जिस पर महिला अनीता पत्नी आनंद विश्वकर्मा निवासी मिर्जापुर थाना माधौगढ़ जालौन ननिहाल कस्बा बिवार मिलीं। उनके साथ दो बच्चे गोविद व शिवम भी थे। महिला ने बताया कि पति के साथ गांव मिर्जापुर जा रहे थे। तभी एक कार आई। जिसमें सवार देवर अनूप देवरानी अनुराधा व चार अन्य लोगों ने कार का शीशा तोड़ दिया और पति को अपनी गाड़ी में बैठाकर जलालपुर की ओर चले गए। जब महिला से देवर अनूप का मोबाइल नंबर लेकर बात की तो वह अपनी पत्नी के साथ घर पर था। जब सभी बिदुओं पर चेकिग की गई तो पाया गया कि चार माह पूर्व मां की मृत्यु होने पर दोनों भाई जेवर व मकान के बंटवारे को लेकर आसपास में झगड़ रहे है। इसी बात को लेकर योजना के तहत अपहरण व गाड़ी का शीशा स्वयं तोड़कर झूठी सूचना पुलिस को दी गई। यह बात महिला ने भी स्वीकार किया कि पति यहीं कहीं गांव में छिपे है और उन्होंने ही बैगनार का शीशा तोड़ा है। तब पुलिस ने रात में ही उसके पति को बांधुर रोड से बरामद किया। बताया कि उसने छोटे भाई अनूप विश्वकर्मा व उसकी पत्नी अनुराधा को फंसाने के उद्देश्य से गलत कहानी बनाकर योजना बनाई गई थी।

chat bot
आपका साथी