गोशाला में पालीथिन मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता हमीरपुर शनिवार को जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 07:02 PM (IST)
गोशाला में पालीथिन मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
गोशाला में पालीथिन मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शनिवार को जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने स्वासा बुजुर्ग व छानी की अस्थायी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने गोवंशों को गुड़ व बिस्किट खिलाया। वही छानी स्थित गोशाला में काफी मात्रा में पालीथीन मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डा. वंश राज से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर गोशालाओं में तत्काल साफ सफाई कराकर पालीथिन हटवाने व उसके फोटोग्राफ भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सभी गौशालाओं से ऐसी वस्तुओं को हटाया जाए तथा साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोशालाओं का नियमित रूप से भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं में तारबाड़ी, फिनिशिग, बाउंड्री वाल एवं चौकीदार अनिवार्य रूप से होना चाहिए। चारा पानी भूसा की पर्याप्त इंतजाम रखे जाएं। पशुओं के ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम रखे जाएं। गोशाला में कोई भी पशु बीमार न रहे इसके लिए नियमित रूप से पशु डाक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य की देखरेख की जाए। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोम प्रकाश तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद डीएम व एसपी के कुरारा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शीतलपुर में लोगों द्वारा किए जा रहे पारंपरिक दीवारी नृत्य का अवलोकन किया।

chat bot
आपका साथी