लापरवाही पर चंदुलीतीर स्कूल के स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता हमीरपुर विकासखंड सुमेरपुर के ग्राम पंचायत अमिरता के मजरा चंदुलीतीर म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:41 PM (IST)
लापरवाही पर चंदुलीतीर स्कूल के स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण
लापरवाही पर चंदुलीतीर स्कूल के स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विकासखंड सुमेरपुर के ग्राम पंचायत अमिरता के मजरा चंदुलीतीर में शिक्षकों के समय से न पहुंचने पर स्कूल गेट में ताला लगा होने के कारण बच्चों को काफी देर तक बाहर खड़ा रहना पड़ा था। इसका वीडियो ग्राम प्रधान द्वारा बीएसए सतीश कुमार को भेजा गया था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगते हुए शीघ्र जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

22 सितंबर को चंदुलीतीर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे तो समय से पहुंच गए थे। लेकिन शिक्षकों के समय से न पहुंचने के कारण स्कूल गेट में ताला पड़ा था। जिसके कारण बच्चों को गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ा। बच्चों को खड़ा देख प्रधान सुनील सचान ने वीडियो बनाकर बीएसए को भेजा और वायरल भी किया। इसकी जांच बीएसए ने एबीएसए को सौंपी थी। जांच के बाद बीएसए सतीश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक सरोज साहू, सहायक अध्यापक रजनी देवी, प्रतिभा पाल, प्रतिभा कुमारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए समय से विद्यालय न पहुंचने का कारण पूछा है। इसके अलावा बीएसए ने निर्देश जारी किए हैं कि जो भी शिक्षक बच्चों के अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी