शहर से गांव तक हर आंख नम, दो मिनट रुक गया कारवां

जागरण टीम हमीरपुर/महोबा दैनिक जागरण की ओर से बुधवार को आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 11:52 PM (IST)
शहर से गांव तक हर आंख नम, दो मिनट रुक गया कारवां
शहर से गांव तक हर आंख नम, दो मिनट रुक गया कारवां

जागरण टीम, हमीरपुर/महोबा : दैनिक जागरण की ओर से बुधवार को आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा के दौरान शहर से लेकर गांव तक सुबह नौ बजे हर आंख नम थी। सारे काम छोड़कर दो मिनट के लिए जो जहां था वहीं पर रुक गया और मौन रहकर कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। वहीं संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान जताया। हमीरपुर और महोबा में इस दौरान मंदिर, मस्जिद के साथ बाजारों में दो मिनट के लिए सन्नाटा छा गया। कोरोना से जंग जीतकर लौटने वालों के चेहरों पर भी उस समय वेदना के भाव उभरे दिखाई दिए।

हमीरपुर में सर्व धर्म प्रार्थना के दौरान जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, पुलिस जवानों व धर्मगुरुओं के साथ सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिला महामंत्री सूर्य कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष, नगर व्यापार मंडल चेयरमैन विवेक गुप्ता व अध्यक्ष धीरू गुप्ता के साथ अन्य व्यापारियों ने सुभाष बाजार में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। सीओ सदर अनुराग सिंह ने नेतृत्व में सदर कोतवाली परिसर में कोतवाल मनोज शुक्ला की मौजूदगी में सर्व धर्म प्रार्थना कर स्वस्थ समाज की कामना की गई। अमन शहीद मस्जिद में पेश इमाम हाफिज तनवीर कुरैशी के साथ लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। संगमेश्वर मंदिर में पुजारी छुन्ना महाराज व भरतदास की अगुवाई में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ प्रार्थना की गई। राठ क्षेत्र से विधायक मनीषा अनुरागी, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद के साथ अन्य लोगों ने नगर पालिका परिसर के बाहर दो मिनट का मौन धारण किया।

महोबा में तय समय पर सरकारी कार्यालय खुल गए। गैर सरकारी संस्थाओं में भी पूरी तैयारी थी। कस्बा, गांवों में भी लोगों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। महोबा कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार ने एडीएम आरएस वर्मा, एडीएम नमामि गंगे, एसडीएम मोहम्मद अवेश व अन्य अधिकारियों के साथ दो मिनट का मौन रखा। जिला अस्पताल में सीएमएस डा आरपी मिश्रा के साथ अन्य स्टाफ ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सुधा सिंह ने अधिकारियों कर्मचारियों संग श्रद्धांजलि अर्पित की। सदर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने स्टाफ के साथ प्रार्थना की। नगरपालिका महोबा में समस्त स्टाफ ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। जिला उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय एकता पैलेस महोबा में सभी व्यापारियों ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर रवि साहू, उमेश लक्षकार, रामजी गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विजय साहू, विजय पाठक, सुरेश शुक्ला, बालकृष्ण गुप्ता, कुलदीप, मयंक गोयल, शिवकुमार सोनी, अमित साहू, सोनू पाटकर, श्याम किशोर गुप्ता, शेख अफजल, अखिलेश नगायच, धन प्रसाद, रानू मिश्रा, कृष्णकुमार पुरवार उपस्थित रहे। गोरखगिरि पर बुंदेली समाज की ओर से प्रार्थना की गई। इसमें तारा पाटकर, मुन्ना जैन, संतोष पटैरिया सहित तमाम लोग रहे। शहर की मुख्य बाजार के दुकानदारों ने भी दुकान का बाहर आकर मौन श्रद्धांजलि दी। महोबकंठ में रवींद्र मिश्रा, पीयूष मिश्रा,भारत यादव, दिनेश मिश्रा, मंगलदीन, विजय, महेंद्र, राजेन्द्र, ने बस स्टैंड पर दो मिनट मौन रखा। भरवारा मुख्य चौराहे पर श्रद्धांजलि दी गई। चरखारी में काशी कोतवाल श्री बटुक नाथ जी महाराज भैरव गंज चरखारी में प्रार्थना की गई। इसमें ब्राह्माण एकता परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पनवाड़ी विकास खंड के ग्राम पंचायत विजयपुर के पंचायत भवन में सर्व धर्म प्रार्थना सभा के दौरान पूर्व प्रधान धीरेंद्र राजपूत, डा प्रेमबाबू, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि देशराज वर्मा सहित गांव के लगभग एक दर्जन लोग सभा में शामिल हुए। वहीं कोरोना योद्धाओं को नमन किया। अजनर में ग्राम प्रधान नन्हेंराम अनुरागी, सीएससी प्रभारी डा सुरेश कुमार हलीम, पूरन, मूलचंद, संजय साहू, अम्रतलाल रहे। अजनर थाना प्रभारी अभिमन्यु यादव, एसआइ हरिश्चंद्र मिश्रा, नीलेश कुमार, बलजीत, जीतेन्द्र रोहित, अभिषेक व महिला आरक्षी शामिल रहीं। चरखारी में शहर काजी मोहम्मद आरिफ मदरसा में दुआ मांगी। खन्ना में चिचारा, मवाई खुर्द, बहिगा, बरभौली, कहरा गांव में सभा आयोजित हुई। बरभौली में ग्राम प्रधान अजय कुशवाहा के नेतृत्व में बरभौली में शोक श्रद्धांजलि सभा हुई। यहां मोहन लाल कुशवाहा, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, नन्हे लाल, सुशील दुबे, रामू तिवारी, मल्लू बाबा, स्वामी जी, लल्लू, गयादीन, कृष्ण यादव आदि रहे। श्रीनगर में नवयुवक रामलीला मंडल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां रतीश चंद्र रावत, नरेंद्र गंगेले, हरिशंद्र शर्मा, अनूप त्रिवेदी, सुबोध गंगेले, राकेश तिवारी, कालीचरण वर्मा, अरविद तिवारी, अनिल शुक्ला उपस्थित रहे। तहसील चरखारी में एसडीएम पीयूष जायसवाल, सीओ उमेश चंद्र, तहसीलदार परशुराम, नायब तहसीलदार मनीष सिंह, ईओ केके सोनकर रहे। कबरई में व्यापार मंडल की ओर से राकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, कैलाश गुप्ता, विजय गुप्ता, अखिलेश, प्रदीप पाठक, अजय सिंह, मंजू गुप्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी