चार पर महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज

संस मौदहा कस्बे के मुख्य बाजार में भीड़ नियंत्रण करने के उद्देश्य से बुधवार को कमिश्नर वाि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:22 PM (IST)
चार पर महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज
चार पर महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज

संस, मौदहा : कस्बे के मुख्य बाजार में भीड़ नियंत्रण करने के उद्देश्य से बुधवार को कमिश्नर वाणिज्यकर ने खाद्य सुरक्षा विभाग और तहसीलदार के साथ कस्बे की मुख्य बाजार में भ्रमण कर चार लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में जिला अभिहीत खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस यादव ने बताया कि केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक की अनुमति दी गई है लेकिन कस्बे में सभी व्यापारी अपनी दुकानों को खोल रहे हैं। जिन्हें बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर जयसेन ने कोरोना महामारी से बचने के लिए घरों में रहने के साथ ही मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की बात कही। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी, तहसीलदार रामानुज शुक्ला शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी