हमीरपुर में टीका लगवाने को लेकर दिखा उत्साह

जागरण संवाददाता हमीरपुर सोमवार को जिले भर में कोरोना टीकाकरण के चलाए गए अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:49 PM (IST)
हमीरपुर में टीका लगवाने को लेकर दिखा उत्साह
हमीरपुर में टीका लगवाने को लेकर दिखा उत्साह

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सोमवार को जिले भर में कोरोना टीकाकरण के चलाए गए अभियान के क्रम में 18 से 44 उम्र की आयु के लोगों के लिए 27 टीकाकरण बूथों में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया। जिसमें 2870 के सापेक्ष 1669 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं 45 से अधिक आयु के 1239 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिसमें 1159 लोगों को प्रथम डोज तथा 80 लोगों को दूसरी डोज दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में महा अभियान चलाकर कोरोना टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामऔतार ने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को मौदहा सीएचसी में 60, अरतरा में 22, पढ़ोरी में 50, बिगहना में 40, मकरांव में 20, पिपरौंदा में 14, छिरका में 34, मुस्करा में 31, बिवार 60, बिहूंनी में 40, गहरौली में 50, सुमेरपुर 70 नौरंगा में 51, टोलारावत में 50, सीएचसी सरीला 40, धंगवा में 10, धौहल में 20, जरिया में 10, पहरा में 20, गोहांड में 33 धनौरी में 152, जराखर में 36, सरसई गोहांड में 65, कुरारा में 30, महिला अस्पताल में 70 सहित कुल 1669 को वैक्सीन लगाई। वहीं 45 से अधिक के उम्र के कुल 1239 लोगों को टीकाकरण किया गया। जिसमें 1159 लोगों को पहली डोज तथा 80 लोगों को दूसरी डोज दी गई। टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। 21 जून से ग्रामीण क्षेत्रों में महाअभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण के लिए लोगों के घरों में बुलावा पर्ची भी भेजी जा रही है। ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके। और कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। सीएमओ डा. आरके सचान ने बताया कि सोमवार को जिले में कुल 2159 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है। जिसमें 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सोमवार को किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। मौजूद समय में कुल सात मामले एक्टिव है।

chat bot
आपका साथी