तालाब में हो रहा अतिक्रमण, कम हो रहा रकबा

संसू इंगोहटा ग्रामीण इंगोहटा के एक तालाब में कूड़ा करकट डालकर प्रदूषित करने के स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:33 PM (IST)
तालाब में हो रहा अतिक्रमण, कम हो रहा रकबा
तालाब में हो रहा अतिक्रमण, कम हो रहा रकबा

संसू, इंगोहटा : ग्रामीण इंगोहटा के एक तालाब में कूड़ा करकट डालकर प्रदूषित करने के साथ अतिक्रमण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अतिक्रमण करने की शिकायत उप जिलाधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों ने तालाब का अस्तित्व बचाने की मांग की है। ग्रामीण मुनव्वर खान ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि इंगोहटा में तालाब है। गांव के लोग कूड़ा करकट तालाब में फेंक रहे हैं। जिस कारण तालाब को धीरे-धीरे रकबा कम होता जा रहा है। तालाब में कूड़ा डालने के कारण पानी गंदा हो रहा है। जो मवेशियों के पीने के काम भी नहीं आ रहा है। यदि गौर नहीं किया गया तो कुछ समय बाद तालाब का नामों निशान मिट जाएगा। शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी से तालाब को प्रदूषण व अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की मांग की है। संस

chat bot
आपका साथी