एलाइजा जांच में चार को डेंगू की पुष्टि, 132 को वायरल बुखार

जागरण संवाददाता हमीरपुर वायरल बुखार व डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला अस्पताल में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:38 PM (IST)
एलाइजा जांच में चार को डेंगू की पुष्टि, 132 को वायरल बुखार
एलाइजा जांच में चार को डेंगू की पुष्टि, 132 को वायरल बुखार

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : वायरल बुखार व डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना पांच से अधिक मरीज जिला अस्पताल पहुंचे रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार, खांसी व जुकाम के आ रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में कुल 900 मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। जिसमें 132 लोग वायरल के शिकार मिले और चार लोगों के डेंगू संक्रमित होने की पुष्टि एलाइजा जांच से हुई।

जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. आरएस प्रजापति ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल में कुल नौ लोगों की डेंगू की एलाइजा जांच की गई। जिसमें चार लोग डेंगू संक्रमित पाए गए। जिसमें मौदहा कस्बा निवासी 65 वर्षीय रामप्रसाद, मौदहा कस्बा निवासी 28 वर्षीय जीशान अली, मौदहा कस्बा निवासी 17 वर्षीय राज व विदोखर गांव निवासी 18 वर्षीय कुलदीप शामिल हैं। सभी को इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं कुल 170 लोगों की लैब में सीबीसी की जांच हुई। जिसमें 129 वयस्क व 41 बच्चे शामिल हैं। जिसमें 132 लोग वायरल से ग्रसित पाए गए। वहीं जिला अस्पताल में एकमात्र फिजीशियन होने के कारण मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी