चिन्ह मिलते ही चुनाव प्रचार तेज, घर-घर पहुंचने में लगे प्रत्याशी

संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर ब्लाक कार्यालय में प्रतीक चिन्हों का आवंटन देर रात तक चलता र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:56 PM (IST)
चिन्ह मिलते ही चुनाव प्रचार तेज, घर-घर पहुंचने में लगे प्रत्याशी
चिन्ह मिलते ही चुनाव प्रचार तेज, घर-घर पहुंचने में लगे प्रत्याशी

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : ब्लाक कार्यालय में प्रतीक चिन्हों का आवंटन देर रात तक चलता रहा। वहीं कई प्रत्याशी परेशान होकर घर लौट गए। जिन्हें सोमवार सुबह प्रतीक चिन्ह दिए गए। जिसके बाद अब क्षेत्र में चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। प्रत्याशी अपना चिन्ह घर-घर पहुंचाने में जुटे है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के तहत चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए रविवार दोपहर बाद तीन बजे से कार्य समाप्ति तक का समय नियत किया था। जिसके चलते रविवार रात 12 बजे तक प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों ने गांवों की ओर रुख कर घर-घर चुनाव चिन्ह पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रचार में तेजी आ गई है। जिला पंचायत सदस्य पद के साथ प्रधान व बीडीसी प्रत्याशियों की मतदाताओं के मध्य पहुंचने की होड़ मच गई है। साथ ही गांवों चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशियों की धमाचौकड़ी से मतदाता भी परेशान रहा और सभी को हां हां करता नजर आया। चुनाव चिन्ह आने के बाद मतदाता प्रत्याशियों के वजन का आंकलन करने लगा है। गांव की कमान किसके हाथ सौंपी जाए इसके लिए भी मंथन होने लगा है। शिथिलता के चलते हुई देरी

सरकारी मशीनरी की शिथिलता के चलते रविवार को रात 12 बजे तक चुनाव चिन्हों का वितरण हो सका। कई उम्मीदवार रात अधिक होने के कारण बगैर चुनाव चिन्ह के बैरंग वापस चले गए। सोमवार को सुबह चुनाव चिन्ह लेकर प्रचार शुरु किया। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन दोपहर बाद तीन बजे के बाद किया जाना था। लेकिन चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मियों की शिथिलता के कारण यह कार्य शाम पांच बजे के आसपास शुरू हो सका और रात 12 बजे तक चलता रहा।

chat bot
आपका साथी