बिना मास्क वाले आठ लोगों पर आठ हजार का जुर्माना

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना संक्रमण के चलते की गई साप्ताहिक बंदी का पालन करने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:06 PM (IST)
बिना मास्क वाले आठ लोगों पर आठ हजार का जुर्माना
बिना मास्क वाले आठ लोगों पर आठ हजार का जुर्माना

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण के चलते की गई साप्ताहिक बंदी का पालन करने के लिए अब प्रशासन सख्त है। मंगलवार को लोगों की चहल कदमी को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल गश्त कर लोगों को बंदी का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान जो भी लोग बिना मास्क के नजर आए उनका चालान किया गया और निर्धारित समय से अधिक देर तक खुली मिली दुकानों को बंद कराया गया।

मंगलवार की सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर एसडीएम संजय कुमार ने अभिहित अधिकारी रामअवतार सिंह, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य जयसेन व कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला समेत शहर में पैदल गश्त की और लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बंदी का पालन करें और बेवजह न घूमें। इस दौरान कुछ प्राइवेट क्लीनिकों में लोगों की भीड़ लगी होने पर उन्हें हटवाया गया। इसके अलावा बिना मास्क घूम रहे लोगों की धरपकड़ करते हुए उनका चालान किया गया। दोपहर में एएसपी अनूप कुमार सिंह, सीओ सदर अनुराग सिंह व कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने पैदल गश्त की और बेवजह घूम रहे लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी। गश्त के समय कई दुकानें खुली मिलीं। जिन्हें बंद कराया गया और मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई। सोमवार रात एएसपी अनूप कुमार सिंह ने नाइट क‌र्फ्यू का भी जायजा लिया और पैदल गश्त की। कोतवाल ने बताया कि इस अभियान में आठ लोगों पर मास्क लगाने की कार्रवाई करते हुए आठ हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।

chat bot
आपका साथी