चौपाल के दौरान नशे में युवक ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, सरीला : ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत जानने बुधवार को क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:37 PM (IST)
चौपाल के दौरान नशे में युवक ने किया हंगामा
चौपाल के दौरान नशे में युवक ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, सरीला : ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत जानने बुधवार को करियारी गांव में दिल्ली से आई एनएलएम टीम की चौपाल में अधिकारियों के सामने कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नशे में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों व कर्मचारी चुपचाप बैठे रहे। इसके बाद भी अधिकारी मामले में कुछ कहने से कतरा रहे हैं।

बुधवार को करियारी गांव में दिल्ली से आई एनएलएम की टीम ने प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई। चौपाल में ग्राम प्रधान शम्भूदयाल व पंचायत सचिव श्यामसुंदर के अलावा तमाम महिला व पुरुष भी मौजूद थे। इसी दौरान गांव का ही एक युवक नशे में धुत होकर आया और चौपाल में कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा कुछ लोगों ने उसे समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन वह हंगामा करता रहा। यह देखकर टीम के लोक सकते में आ गए और चुपचाप बैठे रहे। किसी तरह लोगों ने उसे वहां से भगाया। नशे में धुत युवक का नाम लेने से लोग कतरा रहे हैं। इस संबंध में पंचायत सचिव श्याम सुंदर का कहना है कि नशे में धुत युवक गाली गलौज कर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा था। कहाकि वह उसे पहचानते नहीं है। ग्राम प्रधान शम्भू दयाल ने भी नाम लिए बगैर हंगामा करने की बात कही है। जबकि बीडिओ गजेंद्र प्रताप ¨सह का कहना है कि घटना की सूचना इंस्पेक्टर जरिया को दे दी गई है। सचिव के मुताबिक 5 नवंबर को आयोजित खुली बैठक के दौरान भी एक युवक ने हंगामा कर अभिलेख फाड़ दिए थे। जिसमें अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। करियारी से पूर्व टीम ने बौखर गांव में भी चौपाल लगाकर कार्यों की हकीकत को परखा।

chat bot
आपका साथी