10 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान

संसू मुस्करा कस्बे में 10 दिन से आधे क्षेत्र की पेयजल सप्लाई कर्मचारी व ठेकेदार की मनमानी प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 06:37 PM (IST)
10 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान
10 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान

संसू, मुस्करा : कस्बे में 10 दिन से आधे क्षेत्र की पेयजल सप्लाई कर्मचारी व ठेकेदार की मनमानी पर ठप पड़ी है। जिससे को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कस्बा में इस समय हमीरपुर राठ रोड की सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते पाइपलाइन नए सिरे से सड़क के दोनों ओर बिछाई जा रही है। इसी के चलते पिछले 10 दिनों से पानी की सप्लाई कई मोहल्लों में ठप पड़ी है। राठ रोड में रहने वाले सुरेंद्र द्विवेदी, दयाशंकर गुप्ता, अजय गुप्ता, आदि ने बताया कि हमारे यहां पाइपलाइन 15 दिन पहले डाली गई थी। उससे कनेक्शन भी हो चुके हैं। लेकिन बस स्टॉप से आगे मस्जिद वाली सड़क में लाइन का कार्य चल रहा है। जिसके चलते वह इस मोहल्ले की भी सप्लाई बंद किए हैं। जबकि काम करने वाले ठेकेदार से लोगों ने कहा कि जहां काम हो रहा है वहां की सप्लाई बंद करके बाकी जगह पर पानी दिया जाए। लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। इसी तरह महोबा रोड, राजीव नगर, पावर हाउस, मोती नगर, नई बस्ती आदि मोहल्लों में भी पिछले 10 दिनों से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है। यहां के लोगों ने एक दूसरे के घरों में लगे सबमर्सिबल पंप के भरोसे ही पानी भर रहे हैं। इस संबंध में अवर अभियंता विश्वलेंद्र नाथ ने बताया कि मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानों के न हटने की वजह से पाइप लाइन डालने का कार्य रुका हुआ है। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जल्द ही पाइप लाइन डालकर लोगों को सप्लाई दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी