कांशीराम कालोनी में पेयजल संकट, लाइन में लगने पर मिल रहा पानी

जागरण संवाददाता हमीरपुर मुख्यालय स्थित कांशीराम कालोनी में एक बार फिर से पेयजल का संक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:06 PM (IST)
कांशीराम कालोनी में पेयजल संकट, लाइन में लगने पर मिल रहा पानी
कांशीराम कालोनी में पेयजल संकट, लाइन में लगने पर मिल रहा पानी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय स्थित कांशीराम कालोनी में एक बार फिर से पेयजल का संकट गहरा गया है। जिसके कारण लोगों को हैंडपंप में लाइन लगाकर पानी भरना पड़ रहा है। वहीं हाईवे के उस पार लगे नल से बच्चों को भी मजबूरी में पानी ढोना पड़ रहा है। पानी के लिए कांशीराम कालोनी के लोगों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।

कांशीराम कालोनी निवासी मुकेश कुमार, हरिदास नन्ना, बुग्गा, दानिश, सुनील, रामकली, सुनीता, राजेश्वरी, सबीना, कल्लो, विनीता समेत कई लोगों ने बताया कि लगातार उन लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कालोनी परिसर में लगे नलकूप में कम पावर की मोटर पड़ी होने के कारण ऊपर की मंजिलों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण उन लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। सुबह से ही उन्हें लाइन लगाकर पानी भरना पड़ता है। जिसके चलते विवाद की भी स्थिति बन जाती है। इतना ही नहीं घर के अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए बच्चों को भी इस जद्दोजहद में जुटना पड़ता है और हाईवे किनारे लगे नल की मदद से उन्हें पानी लाना पड़ रहा है। कांशीराम कालोनी के वाशिदों ने नलकूप में हाई पावर की मोटर लगवाने की मांग की है। ताकि उन्हें पेयजल की समस्या से न जूझना पड़े।

chat bot
आपका साथी