पुल के पानी की निकासी रोकी, फसल डूबीं

संसू गोहांड ग्राम इटालिया बाजा में एक कंपनी द्वारा बनाए जा रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पुल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:57 PM (IST)
पुल के पानी की निकासी रोकी, फसल डूबीं
पुल के पानी की निकासी रोकी, फसल डूबीं

संसू, गोहांड : ग्राम इटालिया बाजा में एक कंपनी द्वारा बनाए जा रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पुल से पानी की निकासी रोकने पर किसानों के उड़द, तिलहनी, मूंगफली की फसल डूबकर नष्ट हो गई। बार-बार अवगत कराए जाने के लिए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर किसानों की सुनने नहीं पहुंचा न फसल का मुआयना कराया गया। किसान देवी दयाल, मूलचंद, प्रेम नारायण, राम सनेही, रघुवीर, नरेंद्र, गोविद, राम राजा यादव, जगदीश, शैलेंद्र,रामहेत परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार एजेंसी द्वारा जल निकासी के लिए नाली बनाई तो उससे कुछ पानी तो बाहर निकला लेकिन बाद में फिर पानी अवरुद्ध हो गया। जलभराव ज्यों का त्यों है। वह फसलें नष्ट हो चुकी हैं उनका कहना है कि अगर हमें फसल का मुआवजा नहीं दिया तो हम ओवरब्रिज का कार्य नहीं होने देंगे। लेखपाल राजकरण ने एजेंसी द्वारा जल निकासी मार्ग को अवरुद्ध होना बताया है। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी