किसी भी मरीज को न लिखी जाएं बाहर से दवा व जांचें : सीएमओ

जागरण संवाददाता हमीरपुर नावगंतुक सीएमओ डा.एके रावत ने शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:08 PM (IST)
किसी भी मरीज को न लिखी जाएं बाहर से दवा व जांचें : सीएमओ
किसी भी मरीज को न लिखी जाएं बाहर से दवा व जांचें : सीएमओ

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नावगंतुक सीएमओ डा.एके रावत ने शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला मरीजों के पर्चे भी देखे और चिकित्सकों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं व जांचें न लिखी जाएं। उन्होंने महिला अस्पताल की लैब समेत अल्ट्रासाउंड कक्ष व दवा काउंटर का भी जायजा लिया। अस्पताल की साफ सफाई देख उन्होंने प्रशंसा भी की।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एके रावत ने जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वह ओपीडी कक्ष में पहुंचे। जहां पर मरीजों की भीड़ देख उन्हें शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह लैब पहुंचे। लैब में तैनात कर्मचारियों ने रोजाना होने वाले जांचों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने टीकाकरण कक्ष, निर्माणाधीन पीकू वार्ड, दवा काउंटर, अल्ट्रासाउंड कक्ष समेत महिला वार्ड व ओटी का जायजा लिया। उन्होंने मौसम को देखते हुए पर्याप्त साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला मरीजों के पर्चे भी चेक किए और चिकित्सकों के निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं न लिखी जाएं। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डा.पीके सिंह, बालरोग विशेषज्ञ डा.आशुतोष निरंजन व क्वालिटी मैनेजर विवेक कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग के पंकज द्विवेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी