समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, सुनी शिकायतें

कोतवाली के समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:06 AM (IST)
समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, सुनी शिकायतें
समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, सुनी शिकायतें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस के क्रम में दिसंबर माह के प्रथम शनिवार को कोतवाली परिसर समेत जिले के अन्य थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले हर फरियादी की शिकायत को सुना गया। कोतवाली के समाधान दिवस का निरीक्षण करने डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व एसपी श्लोक कुमार पहुंचे।

कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में कुल चार शिकायतें आईं। जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष बची दो शिकायतों का निस्तारण करने के लिए टीमें गठित कर उनका भी निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी संतोष कुमार सिंह, कानूनगो राहुल कुमार समेत सदर लेखपाल राजकिशोर, कुछेछा चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे। छह मामलों में तीन निस्तारित

बिवार : समाधान दिवस का आयोजन एसआइ नारायन सिंह, कानूनगो विक्रम सिंह सचान की देखरेख में किया गया। जिसमें छह आए शिकायती पत्रों में तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तीन मामलों की जांच कर निस्तारण किए जाने आश्वासन दिया गया।

chat bot
आपका साथी