कंटेनमेंट क्षेत्रों में पहुंचे डीएम-एसपी, जांची स्थिति

कोतवाली क्षेत्र के गांव उरदना में मिले कोरोना पाजिटिव के कारण इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर यहां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:11 AM (IST)
कंटेनमेंट क्षेत्रों में पहुंचे डीएम-एसपी, जांची स्थिति
कंटेनमेंट क्षेत्रों में पहुंचे डीएम-एसपी, जांची स्थिति

संवाद सहयोगी, मौदहा : कस्बे सहित कोतवाली क्षेत्र के गांव उरदना में मिले कोरोना पॉजिटिव के कारण इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर यहां सैनिटाइजेशन एवं सैंपलिग का कार्य जारी है। वहीं, शुक्रवार को डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं एसपी श्लोक कुमार ने इन क्षेत्रों पर पहुंच यहां की स्थितियों का जायजा लिया। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी। वहीं अभी भी लोग शारीरिक दूरी का मखौल उड़ाते नजर आए।

कस्बे के तकिया मोहाल निवासी सिपाही को बीते सोमवार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कस्बे के ही हुसैनगंज मोहाल एवं कोतवाली क्षेत्र के गांव उरदना में एक-एक कोरोना पाजिटिव मिला था। कंटेनमेंट क्षेत्रों में सैंपलिग की जानकारी देते हुए मौदहा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल सचान ने बताया कि तकिया मोहाल मे सैम्पलिग का कार्य पूरा किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें हुसैनगंज और उरदना के कंटेनमेंट क्षेत्रों की सैम्पलिग कर रही हैं। इसमें उरदना से कुल 20 तथा हुसैनगंज से 42 सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा शासन के निर्देश पर शुक्रवार कस्बे के पच्चीस ऐसे लोगों की सैंपलिग की गई है जो कि कंटेनमेंट क्षेत्रों से बाहर के रहने वाले हैं तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य दिखाई दे रहे हैं। कस्बे के जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। वहां पर चारों ओर के रास्ते बंद कर बैरीकेडिग की गई है, लेकिन तमाम लोग इन बैरीकेडिग की बल्लियों को ऊपर उठा कर ट्रैक्टर, मोटरसाइकिलें और चार पहिया वाहन लगातार निकाल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी