डीएम ने सभी बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारियों का रोका वेतन

डीएम ने सभी बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारियों का रोका वेतनडीएम ने सभी बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारियों का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 11:27 PM (IST)
डीएम ने सभी बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारियों का रोका वेतन
डीएम ने सभी बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारियों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : अन्ना गोवंशों के संरक्षण, संवर्धन व भरण पोषण के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी जनपद की सभी गोशालाओं से कंटीले तार की फिनिशिग को हटाकर उसके स्थान पर नेट फिनिशिग न कराने पर डीएम ने नाराजगी जताई। इसके बाद सभी बीडीओ व गोशालाओं के पर्यवेक्षण का कार्य ठीक ढंग से न करने पर सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत गोशालाओं के कंटीले तार को हटाकर उनके स्थान पर नेट फिनिशिग की जाए। इसके सौ फीसद कार्य करने के बाद उसका सत्यापन करने के बाद ही बीडीओ का वेतन आहरित किया जाएगा। निजी पशुपालकों की भी सूची बना ली जाए। पशुओं को सड़कों पर अन्ना छोड़ने वालों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कराई जाए। इस ब्लाक में सहभागिता योजना के अंतर्गत सुपुर्द किए गए सभी गोवंश का सत्यापन अब तक पूर्ण नहीं किया गया वहां के पशु चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। प्रत्येक माह इसका संबंधित खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट नियमित रूप से दी जाए। बैठक में सीडीओ कमलेश कुमार, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी एसके सिंह, पीडी चित्रसेन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी