कान्हा गोआश्रय स्थल के भुगतान पर डीएम ने लगाई रोक

संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर कस्बे के दुग्ध डेरी मार्ग में पिछले एक वर्ष से 1.54 करोड़ की लागत से बन रहे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 05:42 PM (IST)
कान्हा गोआश्रय स्थल के भुगतान पर डीएम ने लगाई रोक
कान्हा गोआश्रय स्थल के भुगतान पर डीएम ने लगाई रोक

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के दुग्ध डेरी मार्ग में पिछले एक वर्ष से 1.54 करोड़ की लागत से बन रहा कान्हा पशु आश्रय स्थल मानचित्र के विपरीत पाया गया। नाराज डीएम ने अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सही न पाए जाने के कारण टीएसी जांच के आदेश देते हुए सभी तरह के भुगतानों में तत्काल रोक लगाई है।

कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग पर कान्हा पशु आश्रय स्थल का निर्माण पिछले एक से कराया जा रहा है। शुक्रवार को डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने यहां का दौरा करके कार्य की गुणवत्ता परखी। मानचित्र के विपरीत कार्य कराए जाने पर डीएम ने अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी तरह के भुगतानों पर तत्काल रोक लगा दी। वहीं, गोहांड एवं कुरारा मॉडल पर कार्य कराने के आदेश दिए हैं। कहा, आश्रय स्थल के अंदर तालाब खुदाई, पौधारोपण व अंदर चारागाह विकसित करने के आदेश दिए हैं। भूसे की खरीद टेंडर के माध्यम से कराई जाए। बायो गैस, सोलर प्लांट कार्य कंपलीट न होने पर भी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी