कंटेनमेंट जोन के बाहर गतिविधियों को लेकर डीएम ने दी राहत

जागरण संवाददाता हमीरपुर आगामी 15 अक्टूबर से जिले में सभी स्कूलों कोचिग संस्थानों का चरण्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 05:09 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन के बाहर गतिविधियों को लेकर डीएम ने दी राहत
कंटेनमेंट जोन के बाहर गतिविधियों को लेकर डीएम ने दी राहत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : आगामी 15 अक्टूबर से जिले में सभी स्कूलों, कोचिग संस्थानों का चरणबद्ध ढंग से संचालन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

शासन के आदेश के बाद डीएम डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए नियमानुसार अनुमति दिए जाने की बात कही है। बताया कि सभी स्कूलों व कोचिग संस्थानों को शैक्षणिक कार्य के लिए 15 अक्टूबर से खोला जा सकेगा। इसमें ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के साथ प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा छात्र शैक्षणिक संस्थानों में माता-पिता की अनुमति से ही उपस्थित हो सकेंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी के नियमों का पालन करना होगा। बताया कि कंटेनमेंट जोन के बाहर सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद, सांसकृतिक, राजनीतिक कार्यक्रमों को भी अनुमति दी जाएगी। इसमें बंद स्थान पर निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत या अधिकतम 200 व खुले स्थान पर क्षमता के आधार पर अनुमति दी जाएगी। बताया कि इस दौरान सभी लोगों को शारीरिक दूरी व कोविड नियमों का पालन करना होगा। बताया कि 15 अक्टूबर से प्रदर्शनी खोले जाने की भी अनुमति होगी।

chat bot
आपका साथी