डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने का दिया निर्देश

डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड करने के दिए निर्देशडीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड करने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:07 AM (IST)
डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने का दिया निर्देश
डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने का दिया निर्देश

संवाद सूत्र, कुरारा : डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने ग्राम पंचायतों में वर्तमान में चल रहे विशेष सफाई अभियान का जायजा लिया। यहां खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को डीएम ने विकासखंड क्षेत्र के सरसई गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से साफ-सफाई, फागिग तथा एंटी लार्वा छिड़काव के बारे में जानकारी ली। इस पर फागिग का कार्य न होने की बात ग्रामीणों ने कही। डीएम ने फागिग कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से पूछताछ में पाया कि गांव में पांच हैंडपंप बीते एक माह से अधिक समय से खराब चल रहे हैं। इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई न करने, गांव में पौधारोपण के लिए भेजे गए कुछ पौधे अभी तक रोपित न कराने, पौधे पंचायत भवन में ही जीर्णशीर्ण अवस्था में मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने तथा गांव के नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।  गांव में विधायक निधि से बन रही सड़क का भी जिलाधिकारी ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पूर्व की बनी सड़क के ऊपर से ही बिना खोदाई कराए ही सड़क निर्माण कराने पर जिलाधिकारी ने संबंधित संस्था से स्टीमेट तलब कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।  डामर गांव में लगे मौरंग डंप का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी