उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई भंग

जासं हमीरपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चित्रकूट धाम मंडल के मांडलिक मंत्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 08:17 PM (IST)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई भंग
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई भंग

जासं, हमीरपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चित्रकूट धाम मंडल के मांडलिक मंत्री आशुतोष त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि शिक्षक संघ की जिला इकाई हमीरपुर की जनपदीय कार्यसमिति व ब्लाक कार्य समितियां निष्क्रिय हो चुकी हैं। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने में रुचि नही ली जा रही है। जिसके संबंध में जिले के अनेक शिक्षकों द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष डा.दिनेश चंद्र शर्मा व महामंत्री संजय सिंह को शिकायतें दी गई हैं।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला इकाई व समस्त ब्लाक इकाइयों को भंग कर दिया गया है और अब इसे पुर्नगठित किया जाएगा। प्रांतीय नेतृत्व द्वारा निर्देश प्रदान किए गए हैं कि जिले का चुनाव प्रांतीय नेतृत्व की देखरेख में होगा। मांडलिक संगठन मंत्री द्वारा सभी ब्लाक में तीन तीन चुनाव संयोजक नियुक्त कर वर्ष 2021 का सदस्या अभियान चलाया जाएगा। सदस्यता रसीद भी मांडलिक मंत्री द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी। सभी संयोजक 5 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाकर सदस्यता सूची मांडलिक मंत्री आशुतोष त्रिपाठी को उपलब्ध कराएंगें। किसी अन्य संगठन के पदाधिकारी व संगठन व शिक्षक विरोध में संलग्न शिक्षक को सदस्यता प्रांतीय नेतृत्व के निर्णय पर निर्भर करेगी।

chat bot
आपका साथी