विकास कार्यों को लेकर जनपद तीसरी बार प्रदेश में अव्वल

स कार्यों को लेकर जनपद तीसरी बार प्रदेश में अव्वलस कार्यों को लेकर जनपद तीसरी बार प्रदेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:25 PM (IST)
विकास कार्यों को लेकर जनपद तीसरी बार प्रदेश में अव्वल
विकास कार्यों को लेकर जनपद तीसरी बार प्रदेश में अव्वल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : अगस्त में विकास संबंधी 38 बिदुओं पर बेहतर कार्य करने पर जिले को प्रदेश में पुन: प्रथम स्थान मिला है। इससे पूर्व मई व जून माह की समीक्षा में भी जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। जिसमें रोजगारपरक योजनाओं पर जनपद में सबसे अच्छा काम हुआ है। शासन स्तर पर की गई समीक्षा में मनरेगा में मजदूरों को सबसे ज्यादा काम व भुगतान किया गया है।

जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व व मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में सभी अधिकारियों द्वारा किए गए परिश्रम से जनपद को पुन: प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बताया सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, ग्राम विकास, एनआरएलएम, मनरेगा, सिचाई, लघु सिचाई, कौशल विकास, खादी ग्राम समेत 38 बिदुओं पर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य जिले में कराए गए हैं। बीते मई माह की समीक्षा में 70.83 फीसद प्राप्त कर जनपद प्रदेश का प्रथम रैंक पाने वाला जिला बना थी। वहीं दूसरी बार जून माह की समीक्षा में 84.65 फीसद अंक प्राप्त कर जबकि इस बार 96 फीसद अंक प्राप्त कर पुन: जनपद अव्वल रहा। दूसरा स्थान आंबेडकर नगर व तीसरा बुंदेलखंड में झांसी को प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए विकास कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दलदल में फंसी वैक्सीनेशन को गई वैन

संस, सरीला : तहसील क्षेत्र के चंडौत बस स्टैंड से बसरिया गांव तक की सड़क पूरी तरह बड़े बड़े गड्ढों व दलदल में तब्दील हो गई है। सड़क का नामोनिशान नहीं है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरपी वर्मा ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन के लिए बसरिया गांव जा रही थी। सड़क खराब होने की वजह से गाड़ी नहीं जा सकी। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम को पांच किलोमीटर पैदल बसरिया गांव जाना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की वैन खबर लिखे जाने तक अभी भी वहीं फंसी है। बताया कि गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। जिससे ग्रामीण आएदिन शिकायतें करते रहते हैं। बसरिया गांव को जाने वाली करीब छह किलोमीटर सड़क लगभग पांच वर्षों से खराब है। ग्रामीणों कई बार शासन प्रशासन से सड़क बनाये जाने की मांग भी कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी