जिला जज को मिले जनपद स्तर पर रिट की सुनवाई का अधिकार

जिला जज को मिले जनपद स्तर पर रिट की सुनवाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:07 AM (IST)
जिला जज को मिले जनपद स्तर पर रिट की सुनवाई का अधिकार
जिला जज को मिले जनपद स्तर पर रिट की सुनवाई का अधिकार

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय स्थित जजी परिसर के सभागार में जिला अधिवक्ता संघ की ओर से उप्र बार काउंसिल इलाहाबाद के चेयरमैन व वर्तमान सदस्य एवं वाइस चेयरमैन आल इंडिया बार एसोसिएशन नई दिल्ली अरुण कुमार त्रिपाठी के जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उनका फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।

जजी परिसर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम न्यायालय का बनाया जाना जनपद न्यायालय का अपमान है। जनपद स्तर पर रिट की सुनवाई का अधिकार जनपद न्यायाधीश को दिया जाना चाहिए। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ की ओर से मिले सम्मान पर खुशी जताई और हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला जज मो.असलम एवं समस्त न्यायाधीश ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संघ के महामंत्री गुलाब सिंह यादव ने की। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष केके शुक्ला, विजय द्विवेदी एडवोकेट, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र यादव, केबी पांडेय, राजकुमार सिंह, एल्डर्स कमेटी के रमेश मिश्रा, भवानीदीन पांडेय समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी