जिला अस्पताल को मिले चार वेंटीलेटर, गुणवत्ता सुधार की जागी उम्मीद

जिला अस्पताल में चल रही औसत दर्जे की स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 10:38 PM (IST)
जिला अस्पताल को मिले चार वेंटीलेटर, गुणवत्ता सुधार की जागी उम्मीद
जिला अस्पताल को मिले चार वेंटीलेटर, गुणवत्ता सुधार की जागी उम्मीद

जागरण संवाददाता, महोबा : जिला अस्पताल में चल रही औसत दर्जे की स्वास्थ्य सेवाओं में शुक्रवार का दिन मील का पत्थर साबित हो सकता है। अस्पताल को दो कोविड केयर व दो सीएमओ की तरफ से वेंटीलेटर सौंपे गए। जिनमें दो का आईसीयू में इंस्टालेशन किया गया। उम्मीद है कि श्वांस संबंधी प्रारंभिक दिक्कतों के चलते मरीज नहीं रेफर करना पड़ेगा।

वर्ष 1995 में महोबा जनपद के सृजन के समय ही यहां की सीएचसी को जिला अस्पताल घोषित कर दिया गया था पर व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ डॉक्टरों और स्टाफ के अलावा कुछ नहीं मिला था।

सीएमएस डॉ. आरपी मिश्र के अनुसार वेंटीलेटर आने से पूर्व यहां से डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. विष्णु गुप्ता, डॉ. जीतेंद्र सिंह व डॉ. एसपी सिंह के साथ दो स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षण के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया था। वेंटीलेटर संचालन के लिए तकनीकी स्टाफ की मांग की गई है। जब तक स्टाफ नहीं आता यही लोग इसका संचालन करेंगे। अब श्वांस से संबधित दिक्कतों के चलते प्राथमिक स्तर पर मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी