जिले को मिले 40 नए शिक्षक, विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र

जासं हमीरपुर बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में चयनित अध्यापकों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:00 PM (IST)
जिले को मिले 40 नए शिक्षक, विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र
जिले को मिले 40 नए शिक्षक, विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र

जासं, हमीरपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में चयनित अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में हुआ। जिसमें नवनियुक्त 40 अध्यापकों को सदर क्षेत्र से विधायक युवराज सिंह, राठ क्षेत्र से विधायक मनीषा अनुरागी व डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की ओर से नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उन्हें बधाई दी। वहीं लखनऊ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।

बीएसए सतीश कुमार ने बताया कि यह नियुक्ति पत्र 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें जनपद प्रथम चरण के अक्टूबर में 263 शिक्षक तथा द्वितीय चरण में 176 शिक्षकों तथा तीसरे चरण में शुक्रवार को 40 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिले में कुल 479 शिक्षक जनपद को प्राप्त हुए हैं। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह, सीमा वर्मा, वंदना वर्मा, मीनाक्षी श्रीवास्तव, दीपा समेत कुल 40 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक युवराज सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक पूरे मनोयोग के साथ अध्यापन कर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करें। कार्यक्रम का संचालन जीके द्विवेदी ने किया।

chat bot
आपका साथी