त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को 76 सेक्टर में बंटा जिला

जागरण संवाददाता हमीरपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है। जहां अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:23 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को 76 सेक्टर में बंटा जिला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को 76 सेक्टर में बंटा जिला

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है। जहां अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई है। वहीं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए जिले को चार सुपर जोनल, नौ जोनल व 76 सेक्टर में बांटा गया है।

जिले में तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा। जिसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। नामांकन पत्रों की बिक्री चल रही है। वहीं 13 व 15 अप्रैल को होने वाले नामांकन को लेकर आरओ व एआरओ के लिए लिफाफे तैयार किए जा रहे है। इसके अलावा मतदान व मतगणना को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिले के सभी चार उपजिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया है। जो अपनी तहसील क्षेत्र में निगरानी करेंगे। इसके अलावा कुरारा जोन में तहसीलदार राघवेंद्र शर्मा, सुमेरपुर में चकबंदी अधिकारी विमल कुमार, कुछेछा में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देवेंद्र सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह मौदहा में तहसीलदार रामानुज शुक्ला, मुस्करा में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोम प्रकाश तिवारी, राठ में उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय शर्मा, गोहांड में तहसीलदार राठ धर्मेंद्र कुमार, खेड़ा शिलाजीत में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार व सरीला के ममना में तहसीलदार सरीला हेमंत कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वहीं 76 सेक्टर मजिस्ट्रे बनाए गए है। इसके अलावा दो जोनल व आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट अतिरिक्त बनाए गए है। जिले के 65 अति संवेदनशील केंद्रों पर रहेगा कड़ा पहरा

शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को जिले में संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों का चिन्हांकन किया गया है। जिसके आधार पर वहां सुरक्षा व्यवस्था नियत की जाएगी। जिले में कुल 573 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिनमें 159 संवेदनशील, 206 अति संवेदनशील व 65 अति संवेदनशील प्लस शामिल है। सबसे ज्यादा अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र सरीला ब्लाक में है। जबकि सबसे कम कुरारा ब्लाक में हैं।

chat bot
आपका साथी