अर्जेन्ट केसों की सुनवाई को शुक्रवार से खुलेगा जनपद न्यायालय

जिला जज गुलाब सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 10:16 PM (IST)
अर्जेन्ट केसों की सुनवाई को शुक्रवार से खुलेगा जनपद न्यायालय
अर्जेन्ट केसों की सुनवाई को शुक्रवार से खुलेगा जनपद न्यायालय

जागरण संवाददाता, महोबा : जिला जज गुलाब सिंह ने उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के तहत हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की जा चुकी है। जिससे अर्जेट केसों की सुनवाई के लिए जनपद न्यायालय खोले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की ओर से पारित निर्देशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी से मिली सूचना के बाद अब जनपद न्यायालय शुक्रवार 21 मई से खुलेगा। जिसमें न्यायालय का समय प्रात: 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक एवं कार्यालय समय प्रात: 6:30 से दोपहर 01:30 तक रहेगा। न्यायालय में समयानुसार अर्जेन्ट केसों की सुनवाई होगी। संचालित न्यायालयों में लंबित एवं नवीन जमानत प्रार्थना पत्र, लंबित एवं नवीन अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र, रिमांड-विचाराधीन बंदियों से संबंधित अन्य न्यायिक कार्य केवल वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए विचार किया जाएगा। जनपद न्यायालय महोबा अधिष्ठान हेतु अधिकृत ई-मेल आईडी पर जमानत प्रार्थना पत्र व अन्य आवश्यक प्रार्थना पत्र भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण न्यायालय परिसर में वर्चुअल कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेसिग रूम में बहस के लिए उपस्थित होंगे और तर्क समाप्त होते ही परिसर छोड़ देंगे। वादकारियों व अन्य प्रतिनिधिगण का न्यायालय परिसर अथवा न्यायालय में प्रवेश कठोरता पूर्वक प्रतिबंधित रहेगा। बाह्य न्यायालय चरखारी एवं कुलपहाड़ का अति आवश्यक कार्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोबा ही संपादित करेंगे।

chat bot
आपका साथी