विकास कार्यों को लेकर जनपद फिर प्रदेश में अव्वल

जासं हमीरपुर जून में विकास संबंधी 38 बिदुओं पर बेहतर कार्य करने पर जिले को प्रदेश में पु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:59 PM (IST)
विकास कार्यों को लेकर जनपद फिर प्रदेश में अव्वल
विकास कार्यों को लेकर जनपद फिर प्रदेश में अव्वल

जासं, हमीरपुर : जून में विकास संबंधी 38 बिदुओं पर बेहतर कार्य करने पर जिले को प्रदेश में पुन: प्रथम स्थान मिला है। इससे पूर्व मई माह की समीक्षा में भी जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। जिसमें रोजगार परक योजनाओं पर जनपद में सबसे अच्छा काम हुआ है। शासन स्तर पर की गई समीक्षा में मनरेगा में मजदूरों को सबसे ज्यादा काम व भुगतान किया गया है।

डीडीओ विकास मिश्रा ने बताया कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, ग्राम विकास, एनआरएलएम, मनरेगा, सिचाई, लघु सिचाई, कौशल विकास, खादी ग्राम समेत 38 बिदुओं पर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य जिले में कराए गए हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम में महिलाओं को सबसे ज्यादा समूह बनाकर कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई। स्वरोजगार परक योजनाओं में खादी ग्रामोद्योग के अंतर्गत संचालित किए जा रहे कुटीर उद्योगों में भी अच्छा काम किया गया है और बिजली, पानी, सहकारिता में सबसे ज्यादा वसूली कर सरकार को राजस्व दिया गया है। मई की समीक्षा में 70.83 फीसद प्राप्त कर जनपद प्रथम रैंक पाने वाला जिला बना थी। वहीं इस बार जून की समीक्षा में 84.65 फीसद अंक प्राप्त कर पुन: जनपद अव्वल रहा। दूसरा स्थान बुंदेलखंड में झांसी को प्राप्त हुआ है। जबकि तीसरे स्थान पर सुल्तानपुर जनपद रहा। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इसी तरह जिले में विकास कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए है।

chat bot
आपका साथी