सफाई कर्मियों की लापरवाही से पार्क में गंदगी

संसू कुरारा स्थानीय विकासखंड परिसर में बना पार्क उपेक्षा के चलते गंदगी से पटा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:08 PM (IST)
सफाई कर्मियों की लापरवाही से पार्क में गंदगी
सफाई कर्मियों की लापरवाही से पार्क में गंदगी

संसू, कुरारा : स्थानीय विकासखंड परिसर में बना पार्क उपेक्षा के चलते गंदगी से पटा हुआ है। वही इसकी सफाई व्यवस्था की सुध किसी अधिकारी को नहीं है।

विकासखंड कार्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत निधि से पार्क का निर्माण कराया गया था। इसके चारों तरफ सीसी रोड, बाउंड्रीवाल तथा गेट लगाए गए थे। पार्क के अंदर बैठने के लिये सीमेंट की बेंच बनाई गईं लेकिन इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है और न तो इसकी सफाई कभी की जाती है। फूल पौधे आज तक इसमें लगाए ही नहीं गए। इसमे बबूल के पेड़ खड़े हैं ेतथा घास खड़ी है। इसको बनाने में लाखों रुपये का बजट खर्च किया गया है। लेकिन उपेक्षित रहने से इसका लाभ परिसर में रहने वाले कर्मचारियों को भी नही मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सफाई कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी